पड़री थानाध्यक्ष व पड़री पुलिस को दी बधाई
मिर्जापुर(सर्वेश श्रीवास्तव)। थाना क्षेत्र मे 7 मई को भटके नूर मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी शाहगंज जिला सोनभद्र को पुलिस ने अपने पास रखकर सही सलामत घर भेजा। 5 मई 2023 से नूर मोहम्मद अपनी बेटी के घर मिर्जापुर गए हुए थे और 7म्ई को रावर्टसगंज घर जाने के लिए निकले कि रास्ता भटककर रात में पडरी पहुंच गए जहाँ थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने रात्रि में उक्त व्यक्ति से जानकारी ली तो पता चला कि भटककर चले आऐ हैं जिसकी सूचना सेलफोन से परिजनों को दी। कस्बा पड़री में जानकारी होने पर पड़री पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में लिया गया तत्पश्चात पड़री पुलिस द्वारा मोबाइल के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही पत्नी गुलशन अपने पति को लेने के लिए पड़री पहुंची। पड़री थाने में अपने पति को सही सलामत देखकर पत्नी बहुत खुश हुई पत्नी ने कहा कि मैं पड़री पुलिस को बहुत धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हमारे पति को सुरक्षित अपने पास रख कर सूचना देते हुए हमें सुपुर्द किया उसी बीच पत्नी ने प्रदेश सरकार की कार्यों की सराहना करते हुए कही की प्रदेश सरकार की सुंदर व्यवस्था के कारण ही सब कुछ संभव है, मैं प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था की सराहना की व धन्यवाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal