जगदीश तिवारी
डाला (सोनभद्र) नवसृजित नगर पंचायत डाला से भाजपा प्रत्याशी चंद्रावती देवी ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र सोमवार को अपने समर्थकों के साथ दाखिल किया। प्रदेश की एक मात्र अनूसूचित जनजाति महिला सीट पर कौन बनेगा प्रत्याशी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था रविवार को प्रत्याशी घोषित होते ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया।

दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव के लिए 24 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन है।एक दिन पहले तक प्रत्याशी घोषित न होने से दावेदारों में बेचैनी थी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सोमवार को प्रत्याशी चंद्रावती देवी ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़,मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे,संतोष

शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समर्थको के साथ ओबरा तहसील पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी चंद्रावती ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ वह चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है उसी विकास कार्यों को आगे भी पूरा करने के लिए निश्चित नगरवासियों का आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू, संदीप सिंह पटेल,ओम प्रकाश शर्मा, गिरीश तिवारी, दीपिका जैन, किरण शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal