सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।ब्रेथ ईजी परिवार ने काशी आगमन पर महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी का किया भव्य स्वागत।
ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ श्वांस, एलर्जी एवं टी.बी रोग विशेषज्ञ ने सिक्किम के नव नियुक्त राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य का अपने गृह जनपद रामनगर वाराणसी में स्वागत किया I डॉ पाठक ने बताया – “महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार हम लोगो से मिलने रामनगर आए है I”
डॉ पाठक ने ये भी कहा – “जब जमीनी, ईमानदार और कमजोर तबके से ताल्लुक रखने वाला जन प्रतिनिधि, महामहिम के पद पर सुशोभित होता हैं, तो इसका मतलब देश सच में तरक्की की राह पर अग्रसर हो रहा हैं I”
डॉ पाठक ने बताया – “महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी के प्रथम वाराणसी आगमन पर जनता और जनप्रतिनिधियों ने रास्ते भर सैकड़ों स्वागत द्वार, होर्डिंग एवं जगह-जगह ढ़ोल नगाडो के साथ अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन किया हैं । जनतंत्र में राजनेताओं का अभिनंदन बेमिसाल जलसे का शक्ल प्रायः ले लेता है, परंतु किसी संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति का इतना अभूतपूर्व अभिनंदन शायद पहली बार हुआ है। ब्रेथ ईजी परिवार तहे दिल से महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी स्वागत एवं अभिनन्दन करती हैं I”