कैशपार माइक्रो क्रेडिट शाखा चोपन संस्था के सौजन्य से वित्तीय जागरूकता का चला अभियान।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन, पटवध राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इण्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को कैशपार माइक्रो क्रेडिट शाखा चोपन, संस्था द्वारा पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह महिला पुरुष सदस्यों को जागरुकता तथा उनके हितों को ध्यान हुए आर बी आई व्दारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में
जानकारी हेतु विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर मुख्य अतिथि हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य राजाबलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इण्टर कालेज को संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर अंकवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कैशपार के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि 667 शाखाएं छः राज्यों में इन दिनों कार्य कर रही है। कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा
की सुविधाएं भी प्रदान करती है। जिससे आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें। इसके पश्चात मुख्य अतिथि हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कृत ने सदस्यों को जागरूक भी किया। इसी क्रम में कैशपार के आर एम शैलेश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदस्यों को कम्पनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और आरबीआई गाईड लाईन की जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सीएच आईबी प्रेमचंद कुमार,एआर ओ प्रवीन कुमार मिश्रा, आडिटर अजय कुमार,एच ईएस एम अनन्त कुमार,बीएम माधवी ,सीएम पुजा ऐनुल रोहित निरज अमृता ममता संजू इत्यादि लोग उपस्थित थे।