सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बाल दिवस के रूप में कांग्रेसियों ने मनाया । इस दौरान स्मृति शेष पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत शत नमन किया गया । इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में पंडित नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने

भविष्य निर्माताओं यानी बच्चों को विशेष महत्व दिया। बच्चों से उनका लगाव इतना अधिक था कि उनको इस लगाव ने चाचा नेहरू के नाम से पूरे विश्व में लोकप्रिय बना दिया । आगे कहा कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में जिस देश में सुई भी विदेशों से खरीद के आती थी उस देश मे बड़े-बड़े कल कारखानों, बांधों, नहरों का निर्माण करा कर इस देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास किया। आज भी पंडित नेहरू की योजनाओं पर विकास कार्य हो रहे हैं। ऐसे राष्ट्र नायक के जन्मदिन पर हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद भाई, सदर ब्लाक के अध्यक्ष अमरेश देव पांडेय, शहर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, शहर महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, मोहम्मद जलालुद्दीन, बबलू भाई आदि ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal