पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।श्री बनारसी शोरूम कारी लांच 25 सितंबर को।
शहर की महिलाओं की पहली पसंद श्री बनारसी मलदहिया स्थित शोरूम कारी लांच 25 सितंबर रविवार को होगा। नए साज-सज्जा तथा भव्य रूप में त्योहारों और लगन को देखते हुए डिजाइनर एवं एक्सक्लूसिव लहंगा साड़ी गाउन कुर्ती व इंडो वेस्टर्न बीयर की आकर्षक रेंज लेकर आया है। श्री बनारसी का हमेशा प्रयास रहा है कि महिलाओं को भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनरों का उत्कृष्ट संग्रह वाजिब दाम में उपलब्ध कराया जाए। श्री बनारसी के संचालक श्री दिलीप जायसवाल श्री सिद्धार्थ जयसवाल वह सौरव जायसवाल ने बताया कि उनके शोरूम में बनारसी हैंडलूम साड़ी बेंगलुरु साड़ियां साउथ सिल्क बनारसी सिल्क वह बेंगलुरु सिल्क के वस्त्र भी उपलब्ध है। श्री बनारसी में हर वर्ग की महिलाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए महिलाओं के आकर्षक वस्त्र वह कंप्लीट वेडिंग वाजिब कीमत पर उपलब्ध है जो हर वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। श्री बनारसी के प्रवर्तक विगत 50 वर्षों से कपड़ा व्यवसाय में संलग्न है । उन्होंने बताया कि 25 सितंबर रविवार को री लांचिंग के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ-साथ सत्तापक्ष से जुड़े शहर के कई विधायक मंत्री महापौर एमएलसी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने काशी वासियों से भी अपील की की इस अवसर पर आप भी यहां पधारे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal