संजय सिंह
चुर्क(सोनभद्र)। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुसार आज शनिवार को जिला कारागार सोनभद्र गुरमा में बंद बंदियों एवं कैदियों आज बंदियों का परीक्षण किया गया इसमें मलेरिया,शुगर,टीवी,हिमोग्लोविन,स्किन एलर्जी, आंख की जांच तथा कोरोना के परीक्षण करने के साथ साथ महिला बंदियों को कोरोना टीका लगाया गया और उनके साथ रह रहे बच्चों का बाल विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया गया। बंदियों को क्या खाना है और कैसे दवा लेनी है तथा क्या क्या परहेज करना है इसके बारे में बताया गया और इसी के क्रम में जिला कारागार पर उपस्थित हुए डा0 सैयद सोयब अली, डा0 अभिषेक पांडेय, डा0 सुभाष यादव (एल ए), डा0 श्रीमती सुषमा देवी (फरमाशिस्ट) तथा बेबी करिश्मा ( फिजियोथेरेपिस्ट), अलताम अली( एन एम ए)जिला कुष्ठ कार्यालय, डा0 जय वर्धन सिंह( डी एल सी), शाफेज अहमद (एस टी एस एस टी0 वी0), विभाग, डा0नितेश शाहू(फिजियोथेरेपिस्ट), आर के सिंह(ए एम ओ),देवाशीष

पांडेय (एम आई) इत्यादि लोग उपस्थित हुए। बंदियों स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे सलाह प्रदान किया और फिर जिला कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव,और जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे द्वारा सभी बंदियों को पहले से ही सूचित किया गया था की आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होना है ताकि सभी बंदी समय से उपस्थित होकर अपना जांच करा सकें ताकि समय से सभी बंदियों की जांच कुशलता पूर्वक किया जा सके कोई भी बंदी छूट न जाए, और सम्मानित आए हुए डॉक्टर को धन्यवाद दिया गया। इसी प्रकार से बीच बीच में आकर बंदियों की स्वास्थय की जांच करने के लिए उनसे आग्रह किया गया।जिला कारागार के समस्त कर्मचारियों ने बंदियों को आने ले जाने में सहयोग किया और डिप्टी जेलर सिद्धार्थ तथा शशांक पटेल जी के द्वारा इस एक दिवशीय स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर पूरे समय तक बंदियों की देख रेख की गई। इस प्रकार से आज स्वास्थ्य शिविर में कुल 191पुरुष एवम् महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal