संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत चुर्क बाजार में

पैदल गश्त किया गया । इस दौरान तिराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा वस्तुओं आदि की गहनता से चेकिंग की गयी । इसके साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनसे शान्ति एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने की

अपील की गयी व सड़क किनारे अस्थाई अवैध अतिक्रमण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकी पुलिस द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में मयफोर्स पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal