संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र- चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सहिजन कला गांव में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मंगलवार की रात दस बजे अंकुर पटेल उर्फ महादेव पुत्र गंगाराम उम्र 35 वर्ष निवासी सहिजन कला चोपन से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे

ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। घर वालों के अनुसार महादेव खेत पर गेहूं काटकर वापस घर आ रहा था अंधेरा होने की वजह से वह ट्रेन देख नहीं पाया जिसके कारण रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस इंचार्ज व चुर्क चौकी इंचार्ज लोढ़ी मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal