ग़रीबो की संपत्तियों पर कब्जा करने वालों माफियाओं के लिए तैयार है बुलडोजर – योगी

समर जायसवाल-

निर्धन बेटियों के शादी के लिए डबल करेंगे अनुदान , स्कूल आने जाने के लिए देंगे स्कूटी

होली व दीपावली में उज्वला योजना के तहत मुफ्त में देंगे गैस सिलेंडर

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव के सातवें चरण में यहां चुनाव है अगर यहाँ विकास करना है तो विकास के लिए यहां के प्रत्याशी का जीतना आवश्यक है| कहा कि पांच वर्ष के अंदर जनपद सोनभद्र हो या दुद्धी क्षेत्र में परिवर्तन आपको देखने को मिला होगा ,उन्होंने जनता से पूछा कि क्या 2017 से पहले यहां बिजली मिलती थी क्या?

कोरोना काल मे पूरी दुनिया तबाह थी लेकिन हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में फ्री में गैस , फ्री में उपचार , फ्री में वैक्सीन यहां के प्रत्येक जनता को दिया गया|उन्होंने जनता से पूछा कि वैक्सीन का पैसा तो नहीं लिया गया ना| उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी विकास हो रहा है कोई भेदभाव नहीं हो रहा | सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में वैक्सीन ब्लैक हो जाती थी|कोरोना काल मे हर गरीब को महीने में दो बार मुफ्त में राशन मिला|सपा बसपा की सरकार में वे ग़रीबो व दलितों का राशन सब खा जाते थे|
अभी तो बिना भेदभाव राशन मिल रहा है|उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर सरकार बनी तो होली व दीपावली में उज्ज्वल योजना के तहत फ्री में सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे|


निर्धन बेटीयों की शादी के लिये 51 हजार की राशि एक लाख करने का विचार है |बेटी को स्कूल जाने के लिये वे स्कूटी उपलब्ध कराएंगे| कहा कि भाजपा की सरकार ने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया हैं वहीँ 2 करोड लोगो को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है|भाजपा की सरकार बनते ही उनकी सरकार 2 करोड़ लोगों को टेबलेट उपलब्ध कराएगी|पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हमने हर घर जल योजना के तहत हर घर आरओ पानी पहुँचाने का काम किया है|सरकार बनने पर दुद्धी में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को मकान उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे| जो माफिया गरीबो की संपत्ति पर कब्जा कर लेते थे उनके लिए हमने बुलडोजर भी तैयार कर लिया ,पूछा कि बुलडोजर चलना चाहिए कि नही तो लोगों की हामियों को सुन कहा कि इसके लिए मजबूत सरकार चाहिए| इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताना हैं|हम जो कहते है वह करते है ,
आगे कहा कि दुद्धी क्षेत्र उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक बनवासी व जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और आदिवासी वनवासी ,गिरिवासियो ने ही भगवान राम का सहयोग वनवास के दौरान दिया था|अन्याय व अत्याचार व अधर्म के खिलाफ लड़ाई में भगवान राम के लड़ाई को समर्थन देकर स्वयं भी अमरता को प्राप्त किया था|
उन्होंने अंत मे कहा कि हर घर को पानी और हर हाथ को रोजगार के लिए मैं आपके पास आया हूं ,सोनभद्र के चारो सीटों पर हमारे प्रत्याशी को जीता कर हमारे हाथों को मजबूत करें|करीब 21 मिनट के भाषण देने के बाद योगी आदित्यनाथ मंच से प्रस्थान कर गए|
योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान मंच पर जिला अध्यक्ष अजित चौबे ,प्रत्याशी रामदुलारे गोंड , अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ,पन्नालाल जायसवाल, झारखण्ड के विधायक भानु प्रताप शाही ,जीत सिंह खरवार,नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी,मनीष जायसवाल , प्रेम नारायण सिंह मौजूद रहें|

Translate »