
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)पिपरी से म्योरपुर , नधिरा , बभनी , बीजपुर सबस्टेशन के लिए आई 33 हजार केवी की मेनलाइन का जर्जर हो चुका चार पोल और तार शुक्रवार को जमींदोज हो गया जिसके कारण लगभग सौ गाँवों और दर्जन भर कस्बे में अंधेरा पसर गया। बताया जाता है कि शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोग रेनुकोट कनौरिया प्लांट के पीछे जंगल मे पेड़ काट रहे थे जिसके कारण जर्जर होकर सड़ चुका बिजली का पोल टूट कर जमीन पर गिर गया। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि पेड़ के झटके से चार पोल और उसपर लगा तार बिखर गया है जिसके कारण चारो सबस्टेशन से जुड़े गाँवों और कस्बे की आपूर्ति बंद हो गयी है।

16 घण्टे से बदहाल बिजली के कारण घरो में पेयजल की किल्लत उतपन्न हो गयी है तो लोग अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। इधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की जर्जर ब्यवस्था के कारण महीने में मात्र 15 से 20 दिन हो बिजली आपूर्ति ठीक रहती है बाकी समय फाल्ट और कटौती में चली जाती है। इसबात अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि चुनाव का समय चल रहा है कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है जल्द आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal