
मिर्जापुर।मिर्जापुर पुलिस ने थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम चेकसारी पुरजागीर के पास पुरानी रेलवे लाइन के पास हुई हत्या का अनावरण।
मिर्जापुर दिनांक 27/28.फरवरी की रात को थाना चील्ह क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चेकसारी के पुरजागीर के पास पुरानी रेलवे लाइन पर हुई सुनील कुमार यादव उर्फ सोनी उम्र 23 वर्ष पुत्र अशोक कुमार यादव नि0 खेतलपुर भरद्वार थाना कोईरौना जनपद भदोही हाल पता ग्राम नयेपुर तिलठी थाना चील्ह जनपद की हत्या के सम्बन्ध में दि0 28.02.2022 को थाना चील्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2022 धारा 302/201 भा0द0वि0 में विवेचक थाना प्रभारी चील्ह उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव व स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 राजेश चौबे द्वारा अपनी टीम के साथ दिन रात अथक मेहनत व लगन से कार्य करते हुए बृहस्पतिवार को उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त द्वय अंकित कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव व राधेश्याम यादव पुत्र विजय शंकर यादव साकिनान ग्राम तलवा पो0 डीघ थाना कोईरौना जनपद भदोही को सांय 17.10 बजे ग्राम नयेपुर तिलठी थाना चील्ह जनपद से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल नं0 MH15CJ2119 हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस व आला कत्ल लोहे का हथौड़ा, मृतक की VIVO मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना स्थल के पास से घटना के पूर्व मृतक को अभियुक्त द्वारा उपलब्ध करायी गयी शराब मिश्रीत पानी की रक्त रंजीत बोतल, डिसपोजल गिलास व नमकीन का पाउच (रैपर) बरामद किया गया। पूछ ताछ में अभियुक्त अंकित कुमार यादव द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया है कि मृतक सुनील यादव द्वारा अंकित को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद परेशान किया जा रहा था जिसके कारण सुनील यादव को रास्ते से हटाने के लिए अंकित नें अपने साथी राधेश्याम यादव के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरिके से मृतक को झासा देकर पुरजागीर में पुरानी रेलवे लाइन पर रात में सुनसान स्थान पर ले आकर शराब पिलाया जिसके बाद दोनों में विवाद व गाली गलौज व हाथा पायी होने लगी तथा दोनो एक दूसरे का गला दबाने लगे जिसके बाद अंकित ने गुस्से में आकर अपने साथ लिए लोहे के हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal