मिर्जापुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के कुशल निर्देशन में जनपद के बार्डर/मुख्य स्थानों पर बैरियर स्थापित कर पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़न दस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/मादक पदार्थो व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है । पुलिस व प्रशासनिक गठित उड़न दस्ता टीम द्वारा दिनांक 25.02.2022 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत कचहरी स्थित पेट्रोल पम्प तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्याः यू0पी0 65 ई0ई0 0477 (स्कार्पियो रंग काला) से कुल ₹ 15,65,000.00/- (पन्द्रह लाख पैसठ हजार रुपये) कैश बरामद हुआ गया । बरामद हुए कैश के बारे में धारको से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देने व वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उक्त कैश को कब्जे में लेकर आयकर विभाग की टीम द्वारा जॉच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal