डीआईजी /एसपी मीरजापुर द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 नामांकन हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


मीरजापुर।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 नामांकन हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
मीरजापुर उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 16.02.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर/कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । नामांकन सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो । नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व ड्यूटी में मुस्तैद रह कर सभी की विधिवत चेकिंग कर अन्दर जाने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, निरीक्षक एलआईयू सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Translate »