मीरजापुर प्रदेश में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन हेतु निर्धारित स्थल कलेक्ट्रेट परिसर/कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । नामांकन सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो । नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व ड्यूटी में मुस्तैद रह कर सभी की विधिवत चेकिंग कर अन्दर जाने दिया जाये इसके लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, निरीक्षक एलआईयू सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक तमंचा व दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
मीरजापुर थाना पड़री पुलिस द्वारा एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह व उनके सहयोगियों में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल संजय सिंह क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में थे कि इस दौरान तोसवा से राजेश कुमार बिंद पुत्र बलवंता निवासी मोहनपुर थाना पड़री को एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में चालीस लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
मीरजापुर जनपद के दो थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा चालीस लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें थाना चील्ह की पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वृहस्पतिवार को उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज हेड कांस्टेबल चन्द्र शेखर द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार आरोपी टिकोरी सोनकर पुत्र बद्री सोनकर निवासी सेखडीया थाना चील्ह को मवइया के पास से बीस लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी इसी प्रकार थाना जमालपुर की पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को उप निरीक्षक संजय कुमार व उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल सीयाराम द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार आरोपी विजय कुमार पुत्र रामबली निवासी रघुनाथपुर थाना जमालपुर को धर्मकाटा डबक के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
तीन व्यक्तियों का चालान किया गया
मीरजापुर पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को तीन व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया । जिसमें
थाना कोतवाली कटरा में तीन व्यक्तियों का चालान किया गया
रोड एक्सीडेंट्स एक व्यक्ति की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल
मीरजापुर चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाड़ा के पास आज शुक्रवार को अपराह्न लगभग पौने तीन बजे रोड एक्सीडेंट्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत पुराना बाड़ा के पास डीसीएम वाहन संख्याःUP 62 AT 2699 से मोटरसाइकिल UP 66 L 4189 दो सवार लगभग पैतालीस वर्षिय रवि सोनी पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी बरौधा थाना हलिया व लगभग छत्तीस वर्षिय दीपक दास पुत्र मधुदास निवासी भागलपुर बरई का पूरा थाना राधागंज समस्तीपुर का एक्सीडेंट हो गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर घायल मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्तियों को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा रवि सोनी को मृत घोषित कर दिया गया तथा गंभीर रूप से घायल दीपकदास का इलाज जारी था । थाना चील्ह की पुलिस द्वारा डीसीएम वाहन तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई वहीं डीसीएम चालक भागने में सफल रहा।