
*धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 13 मजदूरों की मौत,1 घायल, 5 के दबे होने की आशंका* धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में वैसे तो सभी क्षेत्रों में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से जारी है लेकिन, धनबाद के निरसा क्षेत्र इन दिनों अवैध कोयला कारोबार का सेंटर बना हुआ है. निरसा क्षेत्र से ही अवैध कोयला का खनन कर उसे बंगाल एवं अन्य राज्यों में भेजा जाता है. पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार पिछले कई सालों से जारी है. ऐसे में इस तरह से कोयला के अवैध खनन की वजह से सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है. साथ ही अवैध कोयल खनन के दौरान आए दिन चाल धंसने से मजदूरों की मौत भी हो जाती है. एक बार फिर निरसा थाना क्षेत्र के गोपिनाथपुर ओसीपी में अवैध कोयला उत्खनन स्थल में चॉल धसने से 13 मजदूर की मौत हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal