समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रवक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं को प्राचार्य जी द्वारा मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने की एवं निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई तथा प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनों को बिना किसी भेदभाव के वोट डालने व साथ ही उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहां I कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजेश यादव ने किया साथ ही डॉक्टर रामसेवक यादव. डॉक्टर हरिओम वर्मा डॉ इंद्रजीत डॉक्टर सचिन एवं छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार रखे| इस अवसर पर डॉ विवेकानंद के अलावा कालेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal