
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र): क्षेत्र में वन भूमि सहित पीडब्लूडी,एनटीपीसी, ग्राम समाज,बंजर भूमि पर कब्जे को लेकर जहा होड़ मची हुयी है वही आपस मे विवाद भी गहराता जा रहा है आयेदिन भूमि कब्जे को लेकर मारपीट लड़ाई झगड़ा आम बात हो गयी है मंगलवार को जरहा गांव में वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई समझाने की कोशिश की गयी लेकिन बात नही बनी तो पुलिस ने प्रथम पक्ष के शिव प्रसाद गुर्जर व द्वितीय पक्ष से रामबरन बैगा व राजकुमार को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया वही गौर से देखा जाय तो क्षेत्र में जमीन विवाद में हत्या जैसे जघन्य अपराध तक हो चुके हैं समय रहते जिला प्रशासन नही चेता तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal