
संवाददाता–संजय सिंह
आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थानो पर पूर्व नियुक्त विशेष पुलिस अधीकारी के नेतृत्व में नवगठित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर उन्हे सुरक्षा सामग्री वितरण किया गया, गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि ग्राम सुरक्षा समिति के गठन से अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। गांवों में होने वाली हर एक गतिविधियों की जानकारी समिति के सदस्यों के माध्यम से पुलिस को मिलती रहेगी । इससे जहां एक तरफ पुलिस व जनता के बीच आपसी सामंजस्य बढेगा वही पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी । इसके लिए जनपद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 30 ग्रामों को चयनित किया गया था । जिसमें थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के ग्राम चेरुई व मकरीबारी , थाना चोपन के ग्राम कनछ, थाना घोरावल के ग्राम सिरसाई, थाना रामपुर बरकोनिया के ग्राम लउवा व डोमरिया, थाना रायपुर के ग्राम शिकारपुर, थाना मांची के ग्राम नगवा,वांकी,पनौरा,महुली व मांची, थाना हाथीनाला के ग्राम डालापीपर व बेल्हथी, थाना जुगैल के ग्राम जुगैल, थाना कोन के ग्राम बागेसोती, बसुहारी, चकरिया, मझिगवा, चननी, रानीडीह व मीश्री, थाना विण्ढमगंज के ग्राम धूमा,मुडीसेमर,सलैयाडीह ,थाना दुद्धी के ग्राम गोहड़ा , थाना म्योरपुर के ग्राम लिलासी, थाना बीजपुर के ग्राम इन्जानी,धरतीडाड़ ,थाना बभनी क्षेत्र के ग्राम शीशटोला(बड़होर) से आये 45 पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी को 45 अदद Jio फोन तथा उपरोक्त ग्रामों से आये कुल 280 ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रत्येक को 01 अदद जंगल शूज,01 अदद टार्च, 01 अदद छाता व 01 अदद वेत आदि ग्राम सुरक्षा समिति को वितरण किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री शंकर प्रसाद ,प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal