
गुरमा सोनभद्र फासिल्स ईको टूरिज्म सर्किट के दुसरे दिन सोमवार को वाराणसी से आये टूरिस्ट गाइड बीच्यू ,बसन्ता कालेज,व बीच्यू साउथ कैम्पस मिर्जापुर के छात्र छात्राओं और बीच्यू के प्रोफेसर व अन्य अतिथियों के साथ फारेस्ट विभाग के लोगों ने आये अतिथियों का स्वागत के यहां के ऐतिहासिक सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार पत्तल में भोजन कराया। इसके पश्चात निहाल सिंह टूरिस्ट गाइड के कुशल नेतृत्व में फासिल्स पार्क का भ्रमण कराया। तत्पश्चात अपने छात्र छात्राओं को डाक्टर अनिल कुमार सिंह प्रोफेसर बीच्यू पर्यटन विभाग ने फासिल्स के ऐतिहासिक धरोहर के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक मौके स्थल पर जानकारी देते हुए समझाया।
उक्त मौके पर गुरमा वन रेंज के अजय प्रकाश वन दरोगा,फ़राज़ नदीन, रामदास आदिवासी वनरक्षक व अविनाश कान्ता ट्रैवेल एजेंट वाराणसी, अमरेश कुमार मौर्या टूरिज्म अर्गेनाइजर वाराणसी समेत अन्य लोग भी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal