भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया गया

 सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की  जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया गया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने सम्बन्धित शपथ दिलाई गयी । इसी क्रम में पुलिस लाइन मुख्य द्वार से मीनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर  अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र के समस्त थानों पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की  जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया गया व उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी ।
Translate »