रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में चालू माह अक्टूबर 2021 के 11 तारीख से शिव मंदिर के बगल स्थित पूजा पंडाल में आयोजन के तीसरे दिन अष्टमी की रात्रि कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में देवी जागरण का आयोजन किया गया। अग्रसेन माँ जागरण भक्ति मण्डल ओबरा से आए हुए भक्त कलाकारों ने रात्रि में अपने भक्तिमय गीतों से दर्शकों को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में मिर्जापुर जनपद के मां विंध्याचल धाम से पधारे हुए गायक कलाकार भानु प्रताप ने गणेश वन्दना ” मेरे डाडले गणेश प्यारे-प्यारे, भोले बाबाजी के आंखों के तारे।” को सुनाकर पूजा पंडाल में भक्तिरस का संचार करने में पूरी तरह कामयाब रहे।अगली कड़ी में मिर्जापुर, वाराणसी व सोनभद्र के कलाकारों द्वारा पवनसुत हनुमान, भगवान शंकर, राधा कृष्ण, राम सीता व मां दुर्गा आदि की झाकियों के साथ-साथ प्रस्तुत किए गए झांकियों से सम्बंधित गीत ने दर्शकों को तालियां बजाकर झूमने पर बाध्य कर दिया। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गाए गए भक्तिगीत से समूचा पूजा पंडाल भक्तिरस से सिंचित हो उठा।कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ-साथ विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधिगण ,स्टेशन के अन्य अधिकारीगण कर्मचारी व काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal