रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बीजपुर बाजार में श्री श्री दुर्गा पूजा व रामलीला समिति के तत्वावधान में मनाए जा रहे दुर्गा पूजनोत्सव समारोह के सप्तमी की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बीजपुर में स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल व आर ए एस एस पब्लिल स्कूल के विद्यार्थियों ने दर्शकों के बीच अपने-अपने कला का जादू बिखेरते हुए लोगों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने पर बाध्य कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी नाथीराम मंगला व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री मंगला जी की धर्म पत्नी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधि – विधान से किया। अगली कड़ी में श्री मंगला, श्रीमती मंगला व अन्य सहतिथियो के साथ संयुक्तरूप से फीता काटकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मंगला ने लोगों के बीच बीजपुर में बिताए गए अपने लगभग 36 वर्षो से ऊपर का अनुभव रखते हुए बीजपुर व क्षेत्र की जनता की प्रसंसा की। मनाए जा रहे दुर्गा पूजा के लिए समिति अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, विनोद
गर्ग, संदीप गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विकाश मंगला आदि के साथ -साथ पूजा समिति के सभी पदाधिकारी व सहयोगियों को विशेष धन्यवाद का पात्र बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में हंसवाहिनी स्कूल के बच्चों के द्वारा दुर्गा के नौ रूप को दिखा दर्शकों को भक्ति के लीन कर दिया और स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य ,गायन व झांकी प्रस्तुत करके पूजा पंडाल में खचाखच भरे दर्शकों को देर रात्रि तक बांधे रखा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनिल त्रिपाठी, शतवंत सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, विकाश मंगला, बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता, हंस वाहिनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता, शिक्षकगण आदि सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित चौहान ने किया।