म्योरपुर/पंकज सिंहमुर्द्धवा से म्योरपुर तक गड्डा मुक्त सड़क कराने के लिये शुक्रवार को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला सयोंजक कृपाशंकर पनिका ने हस्ताक्षर अभियान चलाया, इस अभियान में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों का सहयोग मिला। जिला सयोंजक श्री पनिका ने बताया
कि रेनुकूट बीजपुर मार्ग इतना जर्जर हो गड्डा में तब्दील हो गया है जिस कारण आम आदमी को आवागमन में भीषण दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसकी जर्जर हालत से आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है, अभी प्रदेश सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाया हुआ है लेकिन किसी अधिकारी न जन प्रतिनिधि का एक नजर रेनुकूट बीजपुर मार्ग पर पड़ रहा है। जिलाधिकारी को पत्र लिख हस्ताक्षर अभियान के चला सड़क गड्ढा मुक्त कराने का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal