चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- पुत्र की लंबी आयु की कामना को लेकर माताओं ने कठिन व्रत जीवित्पुत्रिका विधि विधान से पूजा अर्चना कर संपन्न किया। बता दें कि नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका बहुत ही विधि विधान के साथ किया जाता है नगर के हाईडल कॉलोनी चोपन बैरियर स्थित शीतला घाट पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा पुत्र के लिए इस कठिन व्रत को किया गया। परंपराओं की माने तो इस व्रत में महिलाओं द्वारा निर्जल 36 घंटे का उपवास रख इस कठिन व्रत को करती हैं परंपरा विश्वास रखकर अपने पुत्र की लंबी आयु
के लिए करती चली आ रही हैं, जीवित्पुत्रिका-व्रत के साथ जीमूतवाहन की कथा जुड़ी है। इसमें गन्धर्वों के राजकुमार जीमूतवाहन अपने जीवन का दाव पर लगाकर नागवंश की रक्षा करते हैं। जीमूतवाहन के अदम्य साहस से नाग-जाति की रक्षा हुई और तबसे पुत्र की सुरक्षा हेतु जीमूतवाहन की पूजा की प्रथा शुरू हो गई। आश्विन कृष्ण अष्टमी के प्रदोषकाल में पुत्रवती महिलाएं जीमूतवाहन की पूजा करती हैं। आश्विन कृष्ण अष्टमी के दिन उपवास रखकर स्त्री सायं प्रदोषकाल में
जीमूतवाहन की पूजा करती हैं तथा कथा सुनने के बाद आचार्य को दक्षिणा देती है, वह पुत्र-पौत्रों का पूर्ण सुख प्राप्त करती है। व्रत का पारण दूसरे दिन अष्टमी तिथि की समाप्ति के पश्चात किया जाता है, यह व्रत अपने नाम के अनुरूप फल देने वाला है। क्षेत्र के हिसाब से कई जगह चील चीलोरी की कहानी व पांडव की कहानी भी कही जाती हैं। इस अवसर पर इंदरजीत कौर, संध्या सोनी, सोनी पासवान, सावित्री देवी, सरिता देवी, मुन्ना देवी, मीनू चौरसिया, सुधा देवी, मीनू देवी, संगीता देवी आदि भक्तगढ़ मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal