
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) क्षेत्र के बकरिहवा में शुक्रवार को मित्र सेवा केंद्र का उद्धघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध व ग्राम प्रधान सेंदुर प्यारे मोहन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर अकील अहमद द्वारा वहां मौजूद ग्रामीण महिलाओं पुरुषों को मित्र सेवा के कार्यों की जानकारी दी । अकील अहमद ने बताया कि अभी तक मित्र बैंक सेवा भारत में हजारों सेंटर चालू कर चुका है । मित्र सेवा केंद्र द्वारा बेरोजगारी दूर करने की पहल की गई जिसके तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया गया है ।मित्र सेवा केंद्र में महिला सशक्तिकरण,मित्र बैंकिंग सेवा, मित्र डीजी पोर्टल, मित्र बीमा, ई स्टोर, मित्र ई जी स्टोर, मित्र सुविधा और बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक का आधार द्वारा पैसा निकासी किया जा सकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध ने कहा की इससे आसपास के ग्रामीणों को काफी सुबिधा मिलेगी। इस मौके पर सूबे सिंह,आलोक सिंह,अर्चना, विदेश, चंदन,नंदलाल,राकेश,हरिशंकर, असफाक,फारूक,फारूक,राजाराम,सुनील,उत्तम, रमेश,श्याम, सफीक रामलल्लू आदि ग्रामीण शामिल रहे। उन्हों ने कहा सेवा केंद्र में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति मनीष सिंह (9198240039) से सम्पर्क कर सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal