
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)बुधवार को एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर स्थित त्रिवेणी क्लब में अभियंता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। डॉक्टर ज्ञात हो कि मोक्षगुंडम विश्वशरैया के जन्मदिन को इंजीनियर डे रूप में मनाया जाता हैं। त्रिवेणी क्लब में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक देवव्रत पाल अपने सह अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर व डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वशरैया
के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पूर्व ईडी रिहंद बालाजी अयंगर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी को अभियंता दिवस की बधाई दी और रिहंद में बिताए एक एक पल की तारीफ की उसके बाद सभी उपस्थित अभियंताओं से अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद रिहंद परियोजना से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी पी एन तिवारी व नन्द लाल गोड़ को बुके और शाल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक ओ एंड एम के एन रेड्डी , महाप्रबंधकगणों में एस कृष्णा, ए के चट्टोपाध्याय, एम रमेश, ए के पपनेजा सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में आफिसर एशोसियेशन एनटी पीसी रिहंद के पदाधिकारी गण सचिव मुकेश कुमार, राम कुमार मिश्र, विजय कुमार सिंह, आर पी सोनी, गौरव श्रीवास्तव, संजय कुमार जायसवाल की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन तपन दास गुप्ता ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal