दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- आज कचहरी परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद हाल में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की आवश्यक बैठक मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गहन मंथन व विचार के बाद निर्णय लिया गया कि दुद्धी को जिला बनाने की अग्रिम रणनीति तय करते हुए 24/ 25 सितंबर को 30 घंटे के भूख हड़ताल दुद्धी तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार से मांग किया कि चुनावी वादा पूरा करते हुए दुद्धी को जिला तत्काल घोषित किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता , वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी , रामपाल जौहरी एडवोकेट , शिवशंकर एडवोकेट ,जवाहर लाल अग्रहरी ,उदय लाल मौर्या ,विष्णुकांत तिवारी ,राजेन्द्र चंद्रवंशी ,पीयूष अग्रहरी , खरवार ,रमाशंकर यादव , राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे, बैठक का संचालन प्रभु सिंह एडवोकेट ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal