हर बूथ पर 15 सदस्यों की कमेटी अनिवार्य
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- रामनरेश गुप्त सुग्रीव साहू महाविधालय महुद्दीनपुर में समाजवादी पार्टी की बूथ की समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बूथ पर वोटर लिस्ट पहुच गया है सभी कार्यकर्ताओं अपने बूथ पर समाजवादी वोट देख लेवे अगर कोई नाम छूट रहा हो तो वे तत्काल फार्म भर कर बढ़ा लेवे। क्यो की वर्तमान सरकार किसी जाति विशेष व किसी विशेष समुदाय का वोटर लिस्ट से नाम हटा सकती है जिससे अभी से सभी कार्यकर्ता 2022 की
मिशन में लग जाय ताकि पिछले बार की तरह इस बार भी कोई चूक नही हो पावे यही नही हर बूथ पर कम से कम 15 सदस्यों की कमेटी जरूर बनाये अगर उक्त बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट समाजवादी का हो तो सदस्यों की संख्या बढ़ावे। यही नही बूथ में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ावे और उनको भी बूथ स्तर की जिम्मेदारी देवे ताकि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बनाया जा सके वर्तमान सरकार द्वारा गरीबो का शोषण हो रहा है महगाई चरम पर पहुच चुका है आने वाले चुनाव में सिर्फ व सिर्फ भाजपा व सपा की में ही लड़ाई है मायावती पहले ही बोल चुकी है कि अगर हम सरकार नही बना पाएंगे तो सपा को समर्थन देवे वही ओवैसी की पार्टी भाजपा के एजेंट है वह सिर्फ इस लिए लाया जाता हर ताकि मुसलमान का वोट काट सके वह हिंदुओ को कितना बुराई मंच से करता है लेकिन कभी भी कोई मुकदमा नही होता जिससे ओवैसी की पार्टी से सावधान रहें जिससे सरकार बनाने में कोई अड़चन नही हो सके भाजपा सिर्फ टीवी से जहर उगलवती है वही टीवी चैनल
महगाई पर कोई खबर नहीं दिखाती हर टीवी चैनल बिक चुके है दाल, सब्जी, राशन सरसो का तेल सब महगाई हो गई सिलेंडर पर सब्सिडी नही के बराबर रह गयी है समाजवादी का पेंशन बन्द कर दिया गया। सिलेंडर देकर मिट्टी का तेल बन्द कर दिया गया जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है यही नही आवास तो मिल रहे है लेकिन बालू नही दिया जा रहा है पहली बार किसी सरकार ने साइकिल से बालू निकलने वाले लोग की साइकिल सीज कर दिया बिजली मिल नहीं रही है और बिल आ जा रहा है डीजल यूरिया सभी कृषि समान पर जीएसटी लगा कर महगाई चरम पर हो गया इस बैठक में मुख्य रूप से विजय जायसवाल,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,अजय जायसवाल,रमेश कुमार,अनुज तिवारी, श्याम राज, प्रदीप कुमार, मुकेश यादव,अशोक निराला,चंदन शर्मा,रमेश यादव,आदि सैकड़ो लोग समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।