संजय सिंह/दिनेश गुप्ताचुर्क-सोनभद्र- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2019 में 07 सितम्बर को प्रतिवर्ष अन्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाये जाने हेतु घोषणा की गयी थी, उसके अनुपालन में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 132 शहर, जो नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु गुणवत्ता केतहत जन जागरूकता पैदा करने हेतु 07 सितम्बर, 2021 को द्वितीय अन्र्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस का आयोजन मेसर्स जे0पी0 सीमेन्ट, यूनिट-चुर्क, मे आयोजन किया गया एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस थीम हेल्दी एयर, हेल्दी प्लेनेट रही। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद पकौड़ी लाल कोल, सोनभद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गीता देवी, नगर पंचायत चुर्क-गुरमा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत सोनभद्र), राजेश सिंह (यातायात प्रभारी), मेसर्स हिण्डाल्को/अल्ट्राटेक/ग्रासीम/ रेनुसागर (पाॅवर)/लैंको/एन0टी0पी0सी0 शक्तिनगर के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा आस्वस्त किया गया कि पर्यावरण सुधार किये जाने हेतु उद्योगों द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं तथा स्वच्छ वातावरण रखने की दशा में यथासंभव प्रयास हर समय किया जाता रहेगा। मेसर्स जे0पी0 सीमेन्ट, यूनिट-चुर्क, जनपद-सोनभद्र के वरिष्ट प्रबन्धक श्री सुधीर मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किये जाने हेतु सभागार एवं आगन्तुको के लिये जलपान की व्यवस्था करायी गयी। स्वच्छ वायु दिवस को मनाये जाने हेतु क्षेत्रीय कार्यालय, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 टी0एन0 सिंह, अवर अभियन्ता उमेश कुमार गुप्ता तथा सुनील कुमार, अभय सिंह आदि अन्य कर्मचारियों तथा मेसर्स जे0पी0 सीमेन्ट, यूनिट-चुर्क, के प्रतिनिधि अरून लवनिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस कार्यक्रम के दौरान जेपी एसोसिएट्स के अभय शर्मा, सुरक्षा अधिकारी शशीकांत यादव सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्रीय अधिकारी डा0 टी0एन0 सिंह द्वारा मा0 सांसद महोदय एवं सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी डा.टी एन सिंह द्वारा किया गया।