सोनभद्र–वाराणसी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सत्येन्द्र सिंह पिंटू को काशी क्षेत्र संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें काशी क्षेत्र के मीडिया संपर्क विभाग का संयोजक बनाया गया है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने उनके मनोनयन की घोषणा की। नई मिली जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्येन्द्र सिंह पिंटू ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसे वे पूरे समपर्ण के साथ पूरा करेंगे। पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुँचाया जाएगा। इधर पिंटू के मनोनयन की घोषणा होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मनीष सिंह सनी, सभासद अशोक जयसवाल अनुपम गुप्ता , अजय प्रताप सिंह संतोष शर्मा, नंदलाल चौहान, अजय सेठ गणेशु, रितेश पाल गौतम हरिशंकर सिंह, दिलीप जायसवाल , अनिल सिंह, संजीव राय, बब्बू उपाध्याय, आदि प्रमुख रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
