ओबरा-सोनभद्र-(सतीश चौबे) ओबरा तहसील में सोनंचल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 152 मत पड़ा। अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्यासी मैदान में थे जिसमें रमेश मिश्रा को 81 मत व कपूर चंद पांडेय को 52 मत व दिनेश दुबे को 18 मत मिला व महामंत्री पद हेतु अनिल मिश्रा को 89 मत व सलीम कुरैशी को
34 मत व जितेंद्र पांडेय को 30 मत मिले। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को 103 मत व सुरेश सिंह को 45 मत मिले। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल पांडेय व सदस्य संतोष कुमार जैन, अवधेश कुमार अग्रवाल, जवाहर लाल मिश्रा, अवधेश कुमार राय, एस के चौबे, विनोद कुमार गुप्ता, सुशील कुमार शर्मा व अशोक कुमार के सहयोग के साथ पुष्पराज पांडेय चुनाव अधिकारी के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जेपी गुप्ता, अमित कुमार चौबे, प्रभाष पांडेय, अनुज तिवारी, अमित उपाध्याय आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal