
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):शुक्रवार की शाम रिहंद जलाशय में डूबे 2 युवकों में दूसरे युवक 16 वर्षीय सिमतेश रजा पुत्र फिरोज अंसारी का शव 18 घण्टो की कड़ी मेहनत के बाद जलाशय में से निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की नवाज अदा करने के बाद बीजपुर बाजार के कुछ लड़के रिहंद जलाशय में नहाने के लिए गए थे नहाते वक़्त दो युवक सिमतेश रजा व वसी खान गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे तो अन्य साथियों ने उनको डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया कुछ दूर पर राखी लोड कर रहे ड्राइवरों ने दौड़ कर वशी खान पुत्र मरहूम वाहिद खान को निकाल कर अस्पताल में पहुचाया वहाँ डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया था

और दूर लड़के की तलाश की लेकिन पता नही चल पाया। एक दोस्त ने मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों सहित पुलिस व सीआईएसएफ को दी सूचना मिलते ही परिजनों संग पुलिस व सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए।दूसरे युवक की तलाश में स्थानीय युवकों सहित पुलिस व सीआईएसएफ के जवान रात भर कोशिश करते रहे लेकिन सफलता हाथ नही लगी।रातभर दो नाव पर सवार युवकों ने पूरी जगह खंगाल डाली लेकिन खाली हाथ निकले दो बार जाल भी डाला गया उसमे भी कुछ नही मिल पाया सुबह होते होते घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा उमड़ पड़ा युवक जी जान से खोजने की कोशिश कर रहे थे दोपहर होते होते

लगभग 12 बजे एक स्थानीय युवक विद्याशंकर वैश्य नदी में कूद गया और उसको युवक का शव नीचे घास में फंसा मिला और तस्लीम की मदद से उसको निकालने में सफलता मिली।विद्या शंकर ने बताया की युवक गहरे पानी मे घास के बीच चला गया था जिसको खोजने में दिक्कत हुयी। मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी रामअशीष यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal