पुल निर्माण में साड़ा विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे फुलवार, जोरुखाड़ वासी
कुछ दिन पहले ही मलिया नदी पार करते समय एक युवती का हुई थी मौत
लगातार हो रहे घटना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नही ले रहे मौके का जायजा

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज-सोनभद्र- विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार व जोरुखाड़ को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पर साड्डा विभाग से मलिया नदी पर बना पुल में घोर लापरवाही का खामियाजा फुलवार व जोरुखाड़ के ग्रामवासी भुगत रहे हैं। ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव ने बताया कि यह पुल का निर्माण साड्डा विभाग द्वारा मलिया नदी पर कराया गया था जो इस वर्ष हो रहे

लगातार बारिश के कारण मलिया नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पुल टूट गया जिससे दर्जनों गांवों के आवागमन बाधित हो गया हैं। ग्रामीण अम्बिका प्रसाद यादव, रामनरेश यादव, किस्मत, कृपाशंकर, बृजेश, भगवत, अंगद यादव, मुकेश, बुद्धनाथ, नन्दू पनिका, कामेश्वर चेरो, लालचंद घसिया सहित मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीण ने बताया कि हम लोगो के आवागमन के लिये एक मात्र रास्ता फुलवार जोरुखाड़ संपर्क मार्ग ही है जिस मार्ग पर मलिया नदी में निर्मित पुल को टूट जाने से हम लोगो के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हम सभी ग्रामीण आवश्यक काम हेतु बाजार, थाना, ब्लाक, तहसील, जिला जाने के लिये जान को जोख़िम में डाल कर नदी को पार कर जाने को मजबूर है और सबसे बड़ी समस्या तो यह हैं कि जब कोई बीमार हो जा रहा हैं तो उसको खटोला पर बैठा कर नदी को पार किया जा रहा है इसके बाद एम्बुलेंस बुला कर हॉस्पिटल ले जाया करते हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अभी एक हप्ता पूर्व में ही नदी पार करते समय एक युवती की मौत हो गया था लेकिन इसके बाद भी किसी प्रशासन ने मौके की जायजा लेने की जरूरत नही समझी जिसको हम सभी ग्रामीणों ने घोर निंदा करते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मलिया नदी फुलवार पर टूटी पुल का शासन प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान में नही लिया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					