सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पंचमुखी महादेव मंदिर रौप पर आज सावन के तिसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने विशाल भण्डारा का आयोजन किया जिसमें भक्तों को दर्शन पूजन के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम ओम साईं ग्रुप रावर्टसगंज के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस संस्था के संरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय व प्रबन्धक आशीष सिंह चन्देल ने दर्शनार्थियों की खूब सेवा भावना से सत्कार किया। बताते चलें कि यह ग्रुप सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहता है इसी क्रम में आज जिले के ऐतिहासिक पंचमुखी महादेव जी के प्रांगण में सावन के पवित्र माह में दर्शनार्थियों व आम जनमानस के लिए विशाल भण्डारा कराया। ग्रुप के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण राजू केशरी प्रधान व राज सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिंह ने बढ़ चढ़कर पूरी निष्ठा लगन से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला कान्त पाण्डेय,आलोक शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal