सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर विधायक भूपेश चौबे ने बृहस्पतिवार को बेठिगांव ग्राम पंचायत स्थित सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छाप झोले में कार्डधारकों में अनाज वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि पांच अगस्त का दिन खास है इस दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी दहशतगर्दो को मार गिराया था। पांच अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। पिछले वर्ष इसी तारीख को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे थे। इसीलिए इस दिन को खास बनाने के लिए सरकार अन्न दिवस के रूप में मना रही है। इस दौरान कार्डधारकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना। योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, संतोष शुक्ला, कोटेदार बबलू केशरी, तेजबली, हरिगोविंद चौबे, बीडीसी योगेश कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में कार्डधारक मौजूद रहे।