गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- अनरवत बर्षा से जहां नदी नाले उफान मार रहे हैं वहीं जगह-जगह जल जमाव के साथ अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के अन्दर अत्यधिक
जल जमाव हो जाने शनिवार शाम से ही दो पहिया चार वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया था। कुछ वाहन चालक जल जमाव से अपनी वाहन निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी में ही छोटे बड़े वाहनों के बन्द हो जाने से शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर के पश्चात भी पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पुरी तरह वाहनों का आवागमन बंद था। जल जमाव के समस्या को लेकर प्रधान समेत
क्षेत्रिय लोगों ने रेलवे विभाग के हेल्पलाइन से पानी निकासी के सम्बन्ध में बात हुई तो विभागीय अधिकारियों ने उधम सिंह यादव प्रधान से पानी निकासी की व्यवस्था के लिए बात कही। इसके पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से पंम्पीसेट मशीन लगाकर प्रधान ने पानी निकासी की व्यवस्था में लगे थे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी थी जिससे जिला कारागार मुख्य मार्ग बन्द था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal