कोन/सोनभद्र- कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत चेरवाडीह में शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे नव निर्वाचित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने सरकार के द्वारा
गांव के विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और भरोसा दिया कि गांव के विकास में जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी उसके लिए स्थानीय स्तर पर और शासन द्वारा पूरा किया जाएगा। इस मौके नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रुवी मिश्रा,सुनील कुमार,प्रभास पांडे,राकेश तिवारी,लक्ष्मी जायसवाल,शुशील चौबे,संजय चौबे,शिव कुमार गुप्ता,डब्लू,शिव कुमार,अमरेश चेरो,दीपक दुबे,धीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन रामप्यारे ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal