कोन(नवीन चंद)- यूपी सीमा से सटे झारखंड राज्य के घघरी गांव में शनिवार की रात नक्सलियों द्वारा किए गए तांडव के बाद से सोनभद्र पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है और झारखंड बार्डर से सटे सीमाओं पर लगातार
काम्बिंग कर रही है उसी क्रम में बुधवार को ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद सिंह ने जोनल नक्सल द्रुत कारवाई बल के साथ मय फोर्स झारखंड सीमा से सटे इलाके कोन थाना क्षेत्र के नैकहा, नकतवार, बागेसोती के जंगलों में सघन
कांबिंग की। कांबिंग के दौरान सीमा से सटे गांवों का भी जायजा लिया और ग्रामीणों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली वही जंगल में मिले चरवाहों से भी पूछताछ की साथ ही क्षेत्राधिकारी ओबरा ने कहा आपलोगो को डरने की जरूरत नहीं है आपलोग भयमुक्त होकर जीवन यापन करें पुलिस आपके सुरक्षा में हमेशा ही तत्पर है किसी तरह की नक्सली गतिविधि की जानकारी होने पर आप पुलिस को तत्काल सूचित करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal