ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)विंढमगंज मेदनिखाड़- विकास खण्ड दुद्धी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनिखाड़ में दिनांक 22-07-2021 दिन बुधवार को ग्राम प्रधान कलावती देवी की अध्यक्षता में संस्था बाबा श्री गुरु बचन एजूकेशनल सोशल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के अन्तर्गत भूजल सप्ताह एवं जल संचयन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जल जीवनमिशन अंतर्गत “हर घर जल”योजना के तहत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का हुआ गठन। जल जीवन मिशन “हर घर जल” पर विस्तार से चर्चा हुई तत्पश्चात सर्व सम्मति से ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया। दुद्धी ब्लॉक के(कम्युनिटीऑर्गनाइजर) सुर्यदेव कुमार ने भू- गर्भ जल, वर्षा जल, संचयन, संरक्षण एवं जल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम, पांचू पटेल ने कहा कि “जल है तो कल है” जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नही की जा सकती ,जीवन मे सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है यदि जल ना रहे तो जीवन नही इसलिये हम सभी को पानी का बचाव करना चाहिए बेवजह बर्बाद ना करे। इस मौके पर सीडब्लू नंदलाल कुमार , रामकिशुन, नन्हकू राम व आशा बहन,वार्ड सदस्य सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।