सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कृषि क्षेत्र में जैविक तकनीक के प्रयोग से सोनांचल के किसानों को नयी दिशा देने वाले प्रगतिशील किसान एवं फोरएस होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज के संस्थापक डॉक्टर जेएन तिवारी जी के मुसही स्थित संस्थान परिसर एवं कृषि फार्म में लगे विभिन्न प्रजातियों के मौसमी फलों के रसास्वादन का अवसर पिछले तीन-चार वर्षों से अनवरत कुछ नामचीन पारिवारिक कलमकारों को प्रतिवर्ष प्राप्त होता चला आ रहा है। जामुन, आम, अनार अमरूद, पपीता समेत अन्य मौसमी फलों के स्नेह पूर्ण सेवन हेतु

विशाल हृदय रखने वाले डॉक्टर तिवारी जी घरेलू पार्टी आयोजित करते हैं। उनकी यह सोच परंपरा का रूप लेती जा रही है जिसमें हर वर्ष कुछ नए प्रतिभागी जोड़ते हैं तो कुछ पुराने प्रतिभाग कर पाने से वंचित रह जाते हैं। मजे की बात यह है कि फलों के रसास्वादन प्रतियोगिता में संस्थान से जुड़े प्रबुद्ध जनों द्वारा प्रतिभाग करने वाले कलम कारों को विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलों का रसास्वादन करने के लिए प्रेरक के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। इस वर्ष भी मंगलवार को संस्थान परिसर में आबू के रसास्वादन प्रतियोगिता काआयोजन किया गया जिसमें राजेश द्विवेदी, राकेश शरण मिश्र, प्रभात सिंह चंदेल, सरोज सिंह, विजेंद्र पांडेय, अमरनाथ मिश्रा, अवनीश मिश्रा समेत दर्जनभर कलमकारों ने दशहरी, लंगड़ा, चौसा जैसे आमों का जी भर कर रसास्वादन लिया और आयोजक डॉक्टर जेएन तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal