विकास कार्य व समितियों की मिली जानकारीकोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों की नई गठन के बाद ग्राम पंचायतों में विकास की योजनाओं को संचालित करने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम
समस्त विकास खण्ड में आयोजित हुआ। कोन विकास खण्ड के उच्य प्राथमिक विद्यालय देवाटन में प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायती राज निदेशक समेत कई अधिकारियों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया व नई कार्यकारिणी की गठन से लेकर ग्राम पंचायतों में विकास करने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दो ग्राम पंचायतों के बीच अगर कोई
योजना से दोनों पंचायतों के ग्रामीणों को लाभ मिलना है तो दो ग्राम पंचायतों की सयुक्त समितियां बना कर विकास कार्य किया जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी दी गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर,अजय सिंह,गुड्डू गुप्ता,वीरेन्द्र प्रताप,सन्तोष पासवान,अजय कुशवाहा,उमेश कुमार,कमलेश कुमार,अरविंद सिंह,लक्ष्मी जायसवाल आदि दर्जनो ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal