बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैना में लक्ष्मीनारायण उम्र करीब 65वर्ष ने अपने ही कच्चे मकान में शनिवार की लगभग 12बजे कुछ काम कर रहा था कि अचानक शर्प ने काट लिया।घर ,गांव के किनारे होने के कारण लक्ष्मीनारायण ने साहस का परिचय देते हुए गांव वालों को गुहार लगाई ।आवाज सुनकर ग्रामीण जब पहुंचे तो आप बीती घटना बताया । घरवालों की सूचना मिलते ही नीजि वाहन से सीएचसी म्योरपुर 45किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे जहां उपचार हो रहा है । डाक्टर का कहना है कि खतरे से बाहर है।
चार किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोबांध में नहीं है स्नैक एंटीबायोटिक इंजेक्शन।
बभनी।ब्लाक ,म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के सबसे अंतिम सीमा पर बसे गांवों में यदि किसी व्यक्ति की शर्प डसता है तो वह व्यक्ति या तो म्योरपुर सीएचसी या दुद्धी पहुंच जांय समय से तो जान बच सकती है नहीं तो सिधे मौत हो जाती है म्योरपुर, दुद्धी सीएचसी केंद्र की दूरी करीब 50किलोमीटर तय करना पड़ता है। आये दिन क्षेत्र में शर्प दंश का मामला सामने आता रहता है।क्षेत्र के प्रधान प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोबांध में संपूर्ण व्यावस्था दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal