घोरावल-सोनभद्र- आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार संस्था के सोनभद्र जिलाध्यक्ष राम अनुजधर द्विवेदी द्वारा प्रतापगढ़ जिले में कार्यरत एबीपी गंगा के टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान श्री शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से पत्रकार की हत्या की गई वह बहुत ही दुखद व चिंतनीय है। उन्होंने घटना की घोर निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच के साथ हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चों को सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal