शाहगंज-सोनभद्र- क्षेत्र के ओबराडीह गांव में सोमवार को दोपहर में विद्युत पोल के स्टे वायर के चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर भैस उसी अवस्था में मृत पडी हैं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचा था। भैस स्वामी व ग्रामीणों में इस तरह की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। तेदुई निवासी पतिराज के पुत्र मुन्ना ने बताया कि भैस आठ महीने की गर्भावस्था में थी और चरने के लिए गई थी अचानक बारिश होने लगी व भैस विद्युत पोल के स्टे वायर में चिपक गई और मौत हो गई पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार का भरण-पोषण का माध्यम भैस के दूध से ही होता था। घटना स्थल पर संविदा लाइनमैन के द्वारा निरीक्षण किया गया और आधार कार्ड व पासबुक लिया गया और बताया गया कि जेई साहब के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो बिजली विभाग के और न ही तहसील के कर्मचारी नजर आ रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal