सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक पंडित राम नाथ पाठक की 26 वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव पसही कला में मनाई जाएगी। यह जानकारी स्वर्गीय पाठक जी के प्रपौत्र एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने दी है। श्री पाठक ने बताया है कि कोविड-19

को ध्यान में रखते हुए पुण्यतिथि का यह कार्यक्रम पैतृक गांव पर रखा गया है जहां उनके प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वाले प्रबुद्ध जन एवं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा दादाजी स्वर्गीय राम नाथ पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के तिरंगे मन साथियों से प्रातः 10:30 पसही कला स्थित पाठक भवन पर पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुण्यतिथि कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal