रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार की सुबह निकटवर्ती मध्यप्रदेश के गोभा चौकी अंतर्गत महुधान टोला में पलास के पेड़ पर किशोरी का लटकता हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार महुधान टोला निवासी छोटेलाल पनिका की 17 वर्षीय पुत्री सोनम शुक्रवार को अपनी माँ को बोलकर बैढन अपने रिश्तेदार के यहाँ गयी थी शनिवार की सुबह घर से 100 मीटर दूर जंगल मे पलास के पेड़ पर लाईलोन की रस्सी के सहारे उसका शव लटकता हुआ पाया सुबह कुछ चरवाहों ने देखा तो हो हल्ला मच गया तब तक सोनम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए बेटी को लटकता देख उनकी चीख निकल पड़ी माँ करुणा रुन्धन करने लगी।मामले की सूचना गोभा चौकी प्रभारी रामजी शर्मा को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल बैढन भेज दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal