घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अरूण चौबे के माताजी के निधन की सूचना से मर्माहत आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े कलमकारों ने सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राम अनुजधर द्विवेदी की अध्यक्षता में घोरावल कार्यालय पर एक शोक सभा की। जिससे मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं परिवार को दुख सहन करने का सम्बल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। बताते चलें कि श्री चौबे के माताजी का निधन गुरुवार की सुबह हृदयगति बंद होने से हो गई जिस पर स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय, आदिनाथ मिश्र, राम किंकर पाठक, जय सिंह, राजेंद्र पाठक, सच्चिदानन्द चौबे, विजय अग्रहरि, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अमरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
इसी तरह मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकार अरुण चौबे के माताजी की हृदय गति रुक जाने से हुई आकस्मिक मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहां की चौबे जी ने एक धर्म परायण एवं सनातन संस्कृति की उपासक मातृशक्ति को खोया है जिसकी कमी उन्हें सदैव अविस्मरणीय बनाए रखेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal