म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर।कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच उसे मात देने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों पर है। सीएचसी म्योरपुर में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभुकों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का
आगाज हो गया जिसका उद्घाटन दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने फीता काटकर किया। मंगलवार को सीएचसी म्योरपुर पहुंचे दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान चिकित्सक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दुद्धी विधायक की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज रेनूकुट निवासी रूपाली गुप्ता ने लगवाई।इसके बाद रुपाली गुप्ता की बहन रागनी गुप्ता ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई दुद्धी विधायक ने दोनो को वैक्सीनेसन प्रमाणपत्र सौंपा। तत्पश्चात दुद्धी विधायक ने कोविड-19 दवाई किट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सीएचसी म्योरपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य
सुविधाओं का जायजा लिया। श्री चेरो ने कोरोना वैक्सीनेसन के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय 18 से 44 आयुवर्ग वाले व्यवस्था के अनुरूप जब भी नंबर आता है कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं भारतीय वैक्सीन पूर्ण रुप से विश्वसनीय एवं सुरक्षित है। इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है,किसी के कहने पर भ्रमित ना हों,यह कोरोना से लड़ने में कारगर है भारत इस महामारी पर अवश्य विजय पाएगा। वहीं मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल से विधायक ने विकास कार्यों पर भी चर्चा की।इस दौरान नोडल अधिकारी डा० योगेश्वर प्रसाद,सीएचसी अधीक्षक डा० शिशिर श्रीवास्तव, डा० डीके चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,मान सिंह गोड़,फार्मासिस्ट विरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, इम्तियाज आलम,अमित रावत,दीपक अग्रहरी,संतूराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।