*ग्रामीणों में कोरोना से रोकथाम हेतु मास्क,सेनेटाइजर व साबुन का वितरण कर वैक्सीन लगवाने हेतु किया जागरूक*
*वैक्सीन टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं,अफवाहों से रहें दूर-अभय सिंह(थाना प्रभारी)
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के मद्देनजर शासन प्रशासन व स्थानीय पुलिस जागरूक करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह व व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को

रेणुका पार स्थित परसाई,पनारी सहित कई टोलों में सैकड़ो ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर,मास्क व साबुन का वितरण कर लोगों को कोविड टीका लगवाने की अपील करने व लोगों को जागरूक कर कोविड-19 आदेश का पालन करते हुए करोना के बचाव व सुझाव तथा वैक्सीनेशन हेतु लोगों को-वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने सभी को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन जरूर लगवाने की अपील करने के साथ प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा रखते हुए अफवाहों को दूर करते हुए ग्रामीणों के भाषा मे ही समझाते हुए बताया कि को वैक्सीन के टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं है, बल्कि टीका लगवाने पर सक्रमण से हमें बचाए रखेगी साथ ही विश्वास दिलाया कि पुलिस हर समय हर परिस्थिति में आप सबके साथ है।किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष आलोक भाटिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल व व्यापार मंडल महामंत्री सुशील कुशवाहा द्वारा भी ग्रामीणों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए कोरोना से रोकथाम हेतु थाना प्रभारी के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के बीच पहुचकर मास्क,सेनेटाइजर व साबुन का वितरण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal